5 महीनो बाद निजी बसों ने पकड़ी रफ़्तार, 70 करोड़ का टैक्स माफ़ करेगी शिवराज सरकार।
भोपाल जबलपुर न्यूज़ लाइफ ऑनलाइन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आम जनता के हित में और बस ऑपरेटर्स की समस्याओं को दूर करने के लिए यात्री बसों के सुचारू संचालन का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। श्री चौहान ने कहा है कि प्रदेश में बस संचालकों एवं उनसे जुड़े लोगों की परेशानियों को दृष्टिगत यात्री बसों पर देय मासिक अहंकार को 01 अप्रैल 2020 से 31 अगस्त 2020 तक की अवधि तक पूर्णता माफ किया जाएगा । यात्री बसों के संचालन की स्थिति को पुन: सामान्य रूप से हो सके इसको दृष्टिगत रख रखते हुए माह सितंबर 2020 के देह मासिक वाहनकर में 50% की छूट एवं वाहनकर जमा करने की तिथि को 30 सितंबर 2020 तक बढ़ाया गया है । मुख्यमंत्री ने कहा है कि बस ऑपरेटर और प्रदेश की जनता के हित में लिए गए इस निर्णय से अब प्रदेश में पूर्ण क्षमता के साथ बसे पुनः चालू होंगी । इससे जहां एक और आमजन को आवागमन की सुविधा मिल सकेगी वहीं दूसरी ओर यात्री बसों से जुड़े रोजगार प्रारंभ हो सकेंगे । राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुरूप उनके संचालन की क्रमशः अनुमतिया भी दी गई है, किंतु व्यावहारिक रूप से बसों का संचालन सामान्य रूप से नहीं हो सका राज्य शासन द्वारा लिए गए उक्त निर्णय से प्रदेश के बस ऑपरेटर्स की परेशानियां खत्म होंगी । और आमजन की सुविधा के लिए अब बसों का पूरी क्षमता के साथ संचालन शुरू हो सकेगा । इसी क्रम में यात्री किराए के पुननिर्धारण के लिए किराया निर्धारण समिति को जिम्मेदारी सौंपते हुए शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए गए हैं ।
“सरकार के इस निर्णय से हम सभी बस ऑपरेटर संतुष्ट हैं।
इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बस
ऑनर्स एसोसिएशन के प्रदेश सचिव वीरेंद्र कुमार साहू जी
का आभार व्यक्त करते हैं।”
– कमल किशोर तिवारी
अध्यक्ष बस ऑपरेटर्स
एसोसिएशन जबलपुर।